कोई भी कहेगा इसमें कौन सी बड़ी बात हो गयी ?
यहाँ बात सोचने की है जब सब राजनेता अपना या अपने परिवार का इलाज 5 स्टार प्राइवेट अस्पतालों या विदेशों में करवाते हैं तो क्या सूझी डॉ रमन सिंह को अपने पिता का इलाज एक सरकारी अस्पताल में करवाने की ?
इसका जवाब तो वही दे सकते हैं . एक आव्हान जरूर किया है उन्होने सत्ता से जुड़े लोगों से की जब हम सरकारी का इतना ढ़ोल बजाते हैं तो उसपर विश्वास भी करें.
अब तो यह वक्त ही बताएगा का सरकारी व्यवस्था कितना उनके पथ प्रदर्शन के साथ चलती है .
3 टिप्पणियां:
सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम. इससे व्यवस्थाओं में भी सुधार आयेगा.
अनुकरणीय और सराह्णीय पहल है शुभकामनायें उनके पिता जी के स्वास्थ्य के लिये
...एक सराहनीय व प्रसंशनीय पहल है अन्य सभी को अनुशरण कर मिशाल पेश करना चाहिये!!!!
एक टिप्पणी भेजें