सोमवार, 16 मई 2011
आप करे तो कैरेक्टर ढीला है
रेडी फिल्म का गाना अभी चल ही रहा था की ये खबर भी आ गयी लगा की ये गाना और ये खबर बस एक दूजे के ही लिए बने हैं पर चूँकि ये खबर राजनीतिक है तो गाना जरा सा बदल गया है आप करें तो कैरेक्टर ढीला है ।
अब खबर कौन सी है वो आप ऊपर चित्र में देख ही रहे होंगे इस खबर ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में थोड़ी गर्माहट ला दी है छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बहुत गुस्से में है क्यूंकि नक्सल सहयोगी (!?) विनायक सेन को केंद्र की कांग्रेस सरकार ने योजना आयोग में शामिल करने का फैसला ले लिया है । अब भाई कैसे किसी नक्सल समर्थक को योजना आयोग में लिया जा सकता हैं हाँ छत्तीसगढ़ की सरकार एक बड़े घोटाले के आरोपी को राजस्व मंडल का सदस्य जरुर बना सकती है । ये कोई गलत काम ये करें तो ठीक पर कोई और करें तो ......................
इस राजनीति पर गाना कुछ यूँ होना चाहिए
राजनीति के नाम पर करते स्वार्थलीला हैं ।
कोई और करे तो साला कैरेक्टर ढीला है ।।
यहाँ पर ये साफ़ कर दूँ की विनायक सेन की नियुक्ति का समर्थन बिलकुल नहीं कर रहा ना ही कांग्रेस का ।
हाँ इस नियुक्ति का विरोध करते हुए जरा इस सरकार के दोगलेपन को भी ध्यान में रखें और इस पर भी कुछ कहें लिखें तो एक और गलत काम जो हो रहा है उसे सुधार जा सकेगा ।
..
लेबल:
मेरी आवाज़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बडी हिम्मत कर रहे हो भाई ......पर ठीक लिख रहे हो .....सतीश कुमार चौहान भिलाई
एक टिप्पणी भेजें