आज सुबह
दैनिक भास्कर में ये खबर देखी ।
इसके बारे में पिछले दो पोस्ट में अपनी बात कहने का प्रयास कर ही चुका हूँ । पर शायद या तो लोग निष्पक्ष नहीं है या फिर शायद हिम्मत ही नहीं या फिर उनकी पानी मजबूरियाँ होगी ।
खैर अब देखना ये है क्या इस विनायक सेन और बाबूलाल अग्रवाल पर दोहरी नीति रखने वाली सरकार को शर्म आती है और वो इतनी हिम्मत दिखाए की इस पूरे पकरण में दोषियों को सजा दिला सके ??????
वरना जैसा की सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है "
वो दिन दूर नहीं जब सड़कों पर भ्रष्टाचारियों की पिटाई होगी ।"
*
9 टिप्पणियां:
Besharmon ke liye sharm naam kee koi cheej nahi hoti!
badiya prastuti
भ्रष्ट्राचारियों पर कार्यवाही न होना शर्म की बात है। कोई गरीब आदमी होता तो अभी तक जेल में सड़ते रहता। उसकी जमानत भी लेने वाला कोई नहीं होता।
वो दिन दूर नहीं जब सड़कों पर भ्रष्टाचारियों की पिटाई होगी ।काश ! ऐसा हो पाता ...
भ्रष्ट्राचारियों पर कार्यवाही न होना शर्म की बात है।
"Ready" is ready on June 03, 2011 & Watch official trailer
बिना किसी की शह के क्या कोई ऐसा कर सकता है ?
जल्दी ही आयेगा वह दिन भी!
वो दिन दूर नहीं जब सड़कों पर भ्रष्टाचारियों की पिटाई होगी
yes nice article
हम गुलामी के दौर से गुजरे हैं, इस तरह
की 'भ्रष्टाचार' को भी सलाम करना आदत
हो गई है,आजादी मिली पर इस दानव की
गुलामी जारी है.
एक टिप्पणी भेजें