
सौजन्य : नवभारत रायपुर

छत्तीसगढ़ की शान भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए गौरव का विषय है कि लगातार तीसरे वर्ष उसे 'गोल्डन पीकॉक अवार्ड फॉर कारपोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी' का विजेता घोषित किया गया है। यह लोगों की जिंदगी को सार्थक बनाते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के अनवरत प्रयासों की पहचान है। इस वर्ष 200 से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। लेकिन यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बीएसपी के हिस्से में आया।
छत्तीसगढ़ की शैक्षणिक राजधानी व व्यवसायिक रीढ़, भिलाई ने पूरे विश्व में डंका बजा रखा है। इसी क्रम में यह जानिए कि भिलाई की बेटी 34 साल की स्मिता आज लंदन में जेनपेक (Genpact) कंपनी में वाइस प्रेसींडेट है। भिलाई के एमजीएम और डीपीएस से अपनी शिक्षा ले चुकी स्मिता जिना (गुप्ता) कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट के रूप में अपना काम बखूबी संभाल रही है