सौजन्य :समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो
स्टार न्यूज ने अपने एंकर हंट अभियान के तहत 10 शहरों के करीब पांच लाख लोगों में से छत्तीसगढ़ के 20 वर्षीय इंजीनियर अक्षय शुक्ला और दिल्ली की मीनाक्षी कांडवाल को स्टार एंकर चुना है। इन दोनों विजेताओं को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने पुरस्कृत किया।
स्टार एंकर हंट प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रविवार को राजधानी के ग्रैंड होटल में आयोजित किया गया। इस मौके पर मशहूर एंकर व पत्रकार दीपक चौरसिया, लेखक चेतन भगत और अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा फाइनल प्रतियोगियों में से विजेता को चुनने के लिए को जज की भूमिका में थे। फाइनल में चुने गए छह प्रतियोगियों अक्षय, मीनाक्षी, सहर, विशाल, पल्लवी और गुरजीत को लालू प्रसाद यादव से इंटरव्यू के तौर पर सवाल पूछने थे। इन सवालों और पहले के प्रदर्शन के आधार पर ही विजेता का चयन किया जाना था।
इस मौके पर दीपक चौरसिया ने कहा कि स्टार एंकर हंट के जरिए स्टार न्यूज की टीम देश के 10 शहरों में गई और कड़ी मशक्कत के बाद वहां से पांच लाख प्रतियोगियों को इस प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट किया।
तीन महीने की कड़ी मशक्कत और खोज के बाद इनमें से 20 फाइनलिस्ट को चुना गया। इन्हें लगातार प्रशिक्षित किया गया। और इनके अंदर एक समझदार एंकर व पत्रकार को तराशा गया। इसके बाद फाइनल तक आते-आते इनमें से छह फाइनलिस्टट बचे, जिन्हें इनकी प्रतिभा, प्रदर्शन, ज्ञान, समझदारी, चपलता और सहजता के आधार पर परखा गया। इनमें से अक्षय शुक्ला व मीनाक्षी कांडवाल को देश का पहला स्टार एंकर चुन लिया गया । दोनों विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर स्टार न्यूज के साथ तीन साल का करार, पुरस्कार राशि और फोर्ड की कार दी गई।
7 टिप्पणियां:
बधाई।
badhai dono ko, shubhkamnayein.....
bahunt bahunt badhayee ho ..
बधाई दोनों नव-सितारों को
बधाई एवं शुभकामनाएं
कोपरा कोपरा बधई !!!!
गुड बधाई
एक टिप्पणी भेजें