रविवार, 4 जुलाई 2010

ब्लॉगर संजीत त्रिपाठी को चौंथा सृजनगाथा सम्मान



सृजनगाथा डॉट कॉम का चौंथा वार्षिक आयोजन


रायपुर । राज्य की पहली वेब पत्रिका तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित, साहित्य, संस्कृति, विचार और भाषा की मासिक पोर्टल सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) के चार वर्ष पूर्ण होने पर चौंथे सृजनगाथा व्याख्यानमाला का आयोजन 6 जुलाई, 2010 दिन मंगलवार को स्थानीय प्रेस क्लब, रायपुर में दोपहर 3 बजे किया गया है । जिसमें हिन्दी के चर्चित आलोचक, समीक्षक और संपादक,उन्नयन, इलाहाबाद श्रीप्रकाश मिश्र, “कविता क्या, कविता क्यों ?” विषय पर व्याख्यान देंगे । विशिष्ट अतिथि होंगे सर्वश्री रमेश नैयर, श्री गोविंद लाल वोरा, श्री अनिल विभाकर, श्री सुशील त्रिवेदी, श्री रवि भोई, श्री अनिल पुसदकर ।
पोर्टल के संपादक जयप्रकाश मानस ने बताया है कि इस अवसर पर चौंथे सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान से श्री सनत चतुर्वेदी (पत्रकारिता), श्री नरेन्द्र बंगाले (फोटो पत्रकारिता), श्री संतोष जैन (इलेक्ट्रानिक मीडिया), श्री संदीप अखिल (रेडियो पत्रकारिता), श्री अशोक शर्मा (वेब-विशेषज्ञ), श्री संजीत त्रिपाठी (हिन्दी ब्लॉगिंग), श्री त्र्यम्बक शर्मा (कार्टून) और श्री कैलाश वनवासी, दुर्ग (कथा लेखन) श्री देवांशु पाल, बिलासपुर (लघुपत्रिका ) को सम्मानित किया जायेगा।
रायपुर से राम पटवा की रपट

7 टिप्‍पणियां:

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

गाड़ा गाड़ा बधई

Kavita Vachaknavee ने कहा…

बधाई

युवराज गजपाल ने कहा…

सँजीत जी ल अब्बड़ अकन बधाई ।

36solutions ने कहा…

संजीत भाई ला अड़बड़ अकन बधई.

शरद कोकास ने कहा…

बधाई हो संजीत , पहुँचने की कोशिश करते हैं \

Anil Pusadkar ने कहा…

बहुत बहुत बधाई

Sanjeet Tripathi ने कहा…

शुक्रिया आप सभी का, स्नेह बनाएं रखें.

Table Of Contents