शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

ब्लॉगर कार्यशाला में क्या हो?

अब जबकि छत्तीसगढ़ में ब्लॉगर कार्यशाला के आयोजन की रूप रेखा बनने लगी है ये जान लेना बहुत जरुरी है की एक आम ब्लॉगर की जरूरतें और समस्याएं कौन कौन सी है । अगर आप इस बारे में अपनी राय दें तो ये जान पाने में आसानी होगी ।

तो आपसे ये सवाल है कि आपके अनुसार ब्लॉगर कार्यशाला में क्या क्या होना चाहिए ??

आप अपनी टिप्पणी यहाँ भी दे सकते है या चाहे तो hinditechblog@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं ।
आपसे सहयोग की अपेक्षा है ।

1 टिप्पणी:

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

प्रारम्भिक जानकारी से लेकर जितना लोग आसानी से समाहित कर पायें

Table Of Contents